Farmers are agitating from Parliament to the road regarding agricultural laws. Today, farmers are also doing a check-up, meanwhile, Congress leader Navjot Singh Sidhu has tweeted, although he has not taken any name in the tweet, but he has tried to teach a lesson through this tweet. Sidhu wrote in his tweet that in Gurur, a person does not see a human being, as if climbing on the roof does not see his own house.
कृषि कानूनों को लेकर संसद से सड़क तक किसान आंदोलन कर रहे हैं. आज किसान चक्काजाम भी कर रहे हैं, इसी बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया है, हालांकि उन्होंने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन उन्होंने इस ट्वीट के जरिए एक सीख देने की कोशिश की है. सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा कि गुरूर में इंसान को इंसान नहीं दिखता, जैसे छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता.
#NavjotSingh Sidhu #FarmersProtest